एलएलबी के छात्र से मारपीट और लूट के आरोपी पकड़े
हल्द्वानी से जुड़ी खबर है। यहां कुछ दिनों तीन युवकों ने जंगलात रोड पर एलएलबी के छात्र के साथ मारपीट और लूट की।
जानें पूरा मामला
जिसके बाद अब तीन युवको को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बद्रीपुरा निवासी गौरव पांडेय पुत्र नवीन चंद्र ने तहरीर दी थी कि वह वासुदेव लॉ कॉलेज में सेकेंड सेमेस्टर का छात्र है। उसने बताया कि रविवार दोपहर विराट कपकोटी, आराध्य रावत और अभय ढेला ने उसे मिलने बुलाया। इस पर वह अपने दोस्त योगेश भंडारी के साथ मिलने चला गया। तभी जंगलात रोड के पास पहले से घात लगाए युवकों ने उन्हें रोककर बाइक की चाबी छीन ली। विरोध करने पर उन्होंने लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी। इससे उसके चेहरे, सिर और कमर में गंभीर चोट आ गई। गौरव ने बताया था कि आरोपियों ने उसके अपहरण का भी प्रयास किया, लेकिन कुछ लोगों के वहां आने पर वह जेब से दो हजार रुपये, मोबाइल और बाइक लेकर फरार हो गये।
तीनों युवक गिरफ्तार
वहीं अब तीनों पुलिस की गिरफ्त में हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि एक आरोपी 10 वीं तो अन्य दो 12वीं कक्षा तक पढे हैं।