June 8, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: यहां पुलिस ने अवैध शराब की भट्ठियां एवं हजारो लीटर लहन नष्ट किया

 2,208 total views,  2 views today

यहां पुलिस ने सघन अभियान चलाकर अवैध शराब की भट्टियां नष्ट की है । किच्छा में पुलिस ने लालपुर क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए नदी किनारे चल रही अवैध शराब की भट्ठियां एवं हजारो लीटर लहन नष्ट किया। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सूचना मिलते ही अभियान चलाया

मंगलवार सांय पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम महाराजपुर में नदी किनारे बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाने का धंधा किया जा रहा है। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक सुनील बिष्ट, गोविंद सिंह अधिकारी ने पुलिस टीम के साथ नदी किनारे सघन अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने नदी किनारे झाड़ियों में चल रही अवैध शराब की भट्ठियों को तोड़ कर शराब बनाने के उपकरण बरामद किए।

तीन हजार लीटर लहन नष्ट किया

पुलिस ने मौके पर शराब बनाने का तीन हजार लीटर लहन नष्ट किया। जबकि पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी मौके से फरारा हो गये। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों को चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है।