हल्द्वानी: पति ने पत्नी व सास के बेचे जेवर, ससुर को दी धमकी, मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है।‌ यहां मुखानी थाना क्षेत्र में रहने वाले पूर्व फौजी ने अपने दामाद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि दामाद ने पत्नी व सास की ज्वेलरी बेच दिए। साथ ही उसे धमकाया।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के मुताबिक गुजरौड़ा फतेहपुर निवासी पूर्व सैनिक आनंद सिंह का कहना है कि उनकी बेटी का विवाह सात साल पूर्व पीलीकोठी बड़ी मुखानी निवासी सुशांत शर्मा के साथ हुआ था। सुशांत ने स्वयं का बिजनेस होने की बात कही थी। शादी के बाद पता चला कि सुशांत कोई काम नहीं करता है। इससे बेटी को रुद्रपुर में नौकरी करनी पड़ी। इस समय वह गुजरात में काम कर रही है। इस बीच वह पहाड़ गए तो पत्नी की ज्वेलरी भी बेटी को दे गए। सुशांत ने दोनों की ज्वेलरी बेच दी। साथ ही फर्जी तरीके से बैंक से कर्ज लिया। साथ ही उसे धमकाने लगा।

मुकदमा दर्ज

इस मामले में पुलिस ने दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच की जा रही है।