हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां एक युवक द्वारा अपने भाई की पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जानें पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के मुताबिक बैड़ीखत्ता के जवाहर ज्योति निवासी महेश चंद्र आर्या पुत्र स्व. गंगा राम की पत्नी रेनू ने देवर पर आए दिन मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उसने बताया था कि 21 मार्च की रात भी उसकी गैरहाजरी में देवर भुवन महेश के साथ मारपीट की थी। मारपीट के बाद 22 मार्च को महेश की हालत बिगड़ गई। हल्द्वानी के तीन अस्पतालों में उपचार के बाद उसे बरेली ले जाया गया, जहां एक निजी अस्पताल में महेश की उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने आरोपी भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और रविवार देर रात गिरफ्तार किया। जिसके बाद आज सोमवार को उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।