हल्द्वानी: एसटीएच की लॉन्ड्री में संचालक ने लगाया ताला, ठप रहा काम

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां एसटीएच की लॉन्ड्री में ताला लटका हुआ है। इससे काम बंद रहा।

संचालक ने जड़ा ताला

मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि टेंडर के माध्यम से लॉन्ड्री का संचालन राकेश कुमार मैसर्स आरके लॉन्ड्री कानपुर कर रही थी। 31 मार्च को उन्हें कॉन्ट्रेक्ट रिन्यू कराना था, लेकिन कार्य संतोषजनक नहीं होने से प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने लॉन्ड्री संचालक को नोटिस जारी कर 31 मार्च की शाम पांच बजे तक लॉन्ड्री के संचालन कार्य को समाप्त कर सभी इन्वेन्ट्री और चॉबी सम्पत्ति विभाग को देने के निर्देश दिये थे। प्राचार्य के इस नोटिस का लॉन्ड्री संचालक पर कोई असर नहीं हुआ। उल्टा संचालक ने लॉन्ड्री के दरवाजे पर ताला लगा दिया।

हुई परेशानी

इससे एसटीएच की बेड शीट, मरीजों और स्टॉफ के कपड़े नहीं धुल पाए। जिससे काफी परेशानी भी हुई।