हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में सड़क हादसे में एक स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत हो गई।
परिवार में मचा कोहराम
मिली जानकारी के अनुसार देवलचौड़ निवासी 45 वर्षीय नवीन सिंह पुत्र भुवन सिंह दरम्वाल रविवार शाम को स्कूटी से किसी काम से रामपुर रोड में जा रहा था, तभी बीच रास्ते में देवलचौड़ चौराहे से कुछ आगे पहुंचा तभी तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार नवीन को कुचल दिया। इस हादसे में नवीन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।