हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में बुधवार को कालाढूंगी रोड पर एक छात्र का शव कार में पड़ा मिला। बताया गया है कि यह एलएलबी छात्र है जो मंगलवार की रात से लापता था।
जानें पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार कठघरिया स्थित बच्ची नगर निवासी पार्थ सिंह सामंत (23) पुत्र राजेंद्र सिंह सामंत मूल रूप से पिथौरागढ़ का रहने वाला था। वह मंगलवार की रात कार लेकर निकला था और तब से गायब था। जिसके बाद मुखानी निवासी महिला मित्र खुद ही उसे तलाशने निकली तो कालाढूंगी मार्ग स्थित आरके टेंट हाउस के पास ही उसे पार्थ की कार दिखी। कार में पार्थ बेसुध पड़ा था। उसने तुरंत पार्थ की मां और बहन को फोन पर सूचना दी और अस्पताल से एंबुलेंस बुलाई। सूचना पर पहुंचे परिजन युवती के साथ पार्थ को एसटीएच लेकर पहुंजे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं मृतक के शरीर पर पेट के नीचे दाहिनी तरफ चोट का निशान था। उस हिस्से की खाल छूटी हुई थी। गर्दन व होंठ के पास हल्का नीलापन भी बताया जा रहा है। ऐसी स्थिति में तय पाना मुश्किल है कि मामला सामान्य मौत का है या फिर हत्या व आत्महत्या से जुड़ा हो सकता है। पुलिस जांच कर रही है।