हल्द्वानी: तीन दिवसीय आवासीय राष्ट्रीय शैक्षिक व सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। शैलनट संस्था शिक्षा व संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षकों के लिए एक महोत्सव का आयोजन आज से शुरू हो गया है।

महोत्सव का आयोजन

मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि यह आवासीय राष्ट्रीय शैक्षिक व सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार, नैनीताल में आज 17 से 19 नवंबर तक किया जाएगा। महोत्सव में देशभर के करीब 400 प्रतिभागी शामिल होंगे। सभी प्रतिभागी शिक्षक होने के साथ साहित्य की विभिन्न विधाओं-कविता, कहानी, नाटक, व्यंग्य व संगीत, चित्रकला समेत विभिन्न लोक व शास्त्रीय कलाओं के मर्मज्ञ भी हैं। यह तीन दिन तक चलेगा।