हल्द्वानी: मरीज के साथ आए लोगों ने डाॅक्टरों से की मारपीट, एक डॉक्टर का हाथ टूटा

हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल के मरीज के साथ आए कुछ लोगों ने डॉक्टरों के साथ मारपीट कर दी। मारपीट में एक डॉक्टर का हाथ टूट गया है। मामले की तहरीर पुलिस को दे दी गई है लेकिन अभी मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे कुछ लोग एक घायल व्यक्ति को लेकर सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन लोगों की डॉक्टरों के साथ बहस हो गई। मामला शांत होने के बाद मरीज का प्राथमिक उपचार करवाने के बाद वे लोग चले गए। रात करीब 1 बजे कुछ डॉक्टर अस्पताल गेट के पास चाय पी रहे थे। तभी वहां वह लोग लाठी डंडों के साथ आ धमके और उन्होंने डॉक्टरों के साथ मारपीट शुरू कर दी। डाक्टरों का कहना है कि मारपीट में एक डॉक्टर का हाथ भी टूट गया है।

लिखित तहरीर दी

जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी के द्वारा मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी गई है। साथ ही एसएसपी व सिटी मजिस्ट्रेट को भी घटना से अवगत कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।