हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में पुलिस द्वारा वारंटियों की धड़पकड़ जारी है।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
इसी क्रम में दिनांक 21.01.2025 को थाना वनभूलपुरा टीम द्वारा वारण्टी 1- नाजिर पुत्र समिर अहमद निवासी ठोकर के पास इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा उम्र 22 वर्ष मुकदमा अपराध संख्या 147/20 धारा 269/270 भादवि 2- मो० समी उर्फ अली पुत्र वाजिद अली निवासी मलिक का बगीचा वार्ड न0 31 थाना बनभूलपुरा नैनीताल उम्र 31 वर्ष सम्बन्धित फी०वा०स० 4578/2020 एफआईआर न0 159/2020 धारा 188 भादवि 3- मोहमद समीर पुत्र मौहम्मद सलीम निवासी वार्ड 31 मलिक का बगीचा इन्द्रानगर बनभूलपुरा नैनीताल उम्र 25 वर्ष सम्बन्धित वाद संख्या 4578/2020 अन्तर्गत धारा 188 भादवि को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। अभि० को मानननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम रहीं शामिल
1-उप० नि० अनिल कुमार 2-कानि0 हरीश रावत
3- कानि0 मो0 अतहर
4- कानि0 मो0 आजम