हल्द्वानी: पुलिस ने अवैध शराब के साथ महिला को किया गिरफ्तार

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में घर के पड़ोस में अवैध शराब बेचने पर एक महिला गिरफ्त में आई है।

पुलिस की कार्यवाही

मिली जानकारी के अनुसार मुखानी थाने के एसआई दीवान सिंह ग्वाल ने बताया कि शुक्रवार की देर रात चेकिंग के दौरान लामाचौड़ इलाके में एक महिला के खिलाफ अवैध शराब की बिक्री करने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची‌। महिला अपने घर के पड़ोस में स्थित झाड़ियों के बीच रखकर कच्ची शराब बेच रही थी। टीम की महिला पुलिसकर्मी ने जब महिला को पकड़कर पूछताछ की तो उसने खुद को नाथूपुर पाडली लामाचौड़ निवासी चंद्र किरन पत्नी पूरन चंद्र सागर बताया। तलाशी लेने पर झाड़ियों के पास से कच्ची शराब के 183 पाउच बरामद हुए। महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।