2022 में विधानसभा के चुनावों को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई है। 24 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हल्द्वानी आ रहे थे, जो अब आगे बढ़ गई है।
30 दिसम्बर को हो सकती है रैली-
जिसमें यह कहा जा रहा है कि यह प्रस्तावित विजय संकल्प रैली अब 30 दिसंबर को हल्द्वानी में हो सकती है। इस संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा 30 दिसंबर को प्रस्तावित है। वहीं अब एमबी इंटर कालेज मैदान में 30 दिसंबर को सभा की तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने इस मैदान में लगी नुमाइश को हटाने के मौखिक आदेश कर दिए हैं।