हल्द्वानी: पुष्कर सिंह धामी को मिल सकती है दोबारा कमान, जाने


10 मार्च को विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हुए हैं। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद बीजेपी की जीत का रास्ता साफ हो गया है, लेकिन राज्य में मुख्यमंत्री पद की कमान किसे मिलेगी, यह अभी साफ नहीं है।

पुष्कर सिंह धामी सीएम बनने के लिए अच्छी रेटिंग मिली-

जिसके बाद यह खबर सामने आई है कि आज देर शाम तक इस सवाल का हल भी लोगों को मिल सकता है। वही निवर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी विधानसभा सीट खटीमा से भले ही विधानसभा का चुनाव हार गए हों, मगर सीएम बनने के लिए उनकी रेटिंग किसी भी लिहाज से कम नहीं हुई है। यह भी तय माना जा रहा है कि भाजपा हाईकमान पुष्कर सिंह धामी को दोबारा उत्तराखंड की कमान सौंपने जा रहा है, जिसके पीछे कुछ ठोस कारण भी हैं।

पुष्कर सिंह धामी को मिल सकता है मौका-

जब त्रिवेंद्र सिंह रावत को सीएम पद से हटाया गया, तीरथ सिंह रावत को गद्दी सौंपी गई। मगर उन्हें सीएम बनाने के बाद कुछ कारणों के चलते भाजपा हाईकमान असहज हो गया था। वही इस बार कमान किसी युवा के हाथों होगी। इसके लिए चयन हुआ खटीमा के विधायक पुष्कर सिंह धामी के नाम का। अब अगले मुख्यमंत्री का फैसला हाईकमान करेगा। लेकिन यह भी उम्मीद की जा रही है कि पुष्कर सिंह धामी को एक बार फिर मौका दिया जा सकता है।