April 26, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

हल्द्वानी: डाॅक्टर से मांगी 3 करोड़ रुपए की रंगदारी, पुलिस को‌ दी शिकायत

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां हल्द्वानी के एक डॉक्टर से फोन कर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है।

डाॅक्टर को आया धमकी भरा फोन-

पुलिस के अनुसार बीते सोमवार को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से हल्द्वानी के वरिष्ठ ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. डॉक्टर वैभव कुच्छल के पास फोन आया। कॉलर ने धमकी दी कि उसे तीन करोड़ रुपये की रकम जहां मैं बताऊं वहां पहुंचा दें‌ और कहा कि अगर पैसा नहीं दिया तो उन्हें जान से मार देगा। अज्ञात ने यह भी धमकी दी कि इसके बाद उसके बच्चे का अपहरण भी करेगा। बाद में डॉक्टर के उसी नम्बर से शाम को करीब 6 बजे फोन आया, जिसे उन्होंने नहीं उठाया। इसके बाद डरे सहमे डॉक्टर पुलिस के पास में गये।

मामले की जांच में जुटी पुलिस-

जिसके बाद एसएसपी पंकज भट्ट ने मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया डॉक्टर द्वारा जो मोबाइल नम्बर दिया था, उसे ट्रेस किया जा रहा है। सर्विस लांस की टीम लगाई गई है। इसके अलावा डॉक्टर की सुरक्षा पर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। जल्द ही धमकी देने वाले आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।