हल्द्वानी: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा की ओर से सीनियर पुरुष वर्ग की जिला लीग का आगाज

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा की ओर से हल्द्वानी में सीनियर पुरुष वर्ग की जिला लीग की शुरुआत हो गई है।

प्रतियोगिता का आयोजन

जो हल्द्वानी के जीएनजी एरीना मैदान में आयोजित हो रहा है। जिसका उद्घाटन मैच रानीखेत क्रिकेटर्स ने मेहरा स्पोर्ट्स एकेडमी को हराकर चक्र में प्रवेश किया। जिसमें रानीखेत क्रिकेटर्स ने 40 ओवर में 6 विकेट खोकर 200 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहरा स्पोर्ट्स एकेडमी 35.3 ओवर में 176 रन पर ऑलआउट हो गई। आज अगला मैच रानीखेत क्लब और मेहरा स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच खेला जाएगा।