हल्द्वानी: जमरानी बांध के मॉडल अध्ययन के रास्ते में रोड़ा बन रहा कोरोना का साया


हल्द्वानी में जमरानी बांध परियोजना के नीतिगत फैसले आचार संहिता के चलते रुक गए हैं साथ ही कोरोना के मामले भी लगातार बढ़ रहे है।

कोरोना संक्रमण का खतरा-

एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) से जमरानी बांध के लिए फंडिंग होनी है। बजट की कार्यवाही अंतिम चरण की ओर बढ़ रही है। इसी क्रम में बांध के मॉडल का अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार अध्ययन स्विट्जरलैंड के इंजीनियर कर रहे हैं। दिसंबर माह में कागजी अध्ययन का काम शुरू हो गया था। अब विशेषज्ञों के पैनल को परियोजना कार्य स्थल पर निरीक्षण करना है। इसमें डिजाइन को लेकर फैसला होना है। साथ ही अगर कोई संशोधन की बात आती है तो फिर से डिजाइन में बदलाव हो सकते हैं। लेकिन हर दिन कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे में विदेशी विशेषज्ञ निरीक्षण को नहीं आ रहे हैं।