October 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: अवैध शराब का कारोबार करने पर अल्मोड़ा पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 09.01.2022 को प्रभारी चौकी एनटीडी विशन लाल  द्वारा मय पुलिस टीम के दौराने चैकिंग एनटीडी तिराहा के पास इच्छापूर्ति रेस्टोरेंट के मालिक जीवन आर्या उम्र-27 वर्ष पुत्र मोहन राम निवासी ग्राम चनौली, पोस्ट बाड़ीछीना जिला अल्मोड़ा के कमरे के कब्जे से 116 पव्वे मैक्ड्वाल, 04 पव्वे एटपीएम एवं 38 देशी मशालेदार गुलाब मार्का कुल- 158 पव्वे कीमत 25,700.00 रु0 बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया।

मुकदमा दर्ज-

जिस पर अभियुक्त पर कोतवाली अल्मोड़ा में मुकदमा FIR N0 05/22 धारा 60 आबकारी,188 भादवि व 51 बी डीएम एक्ट व 2/3 महामारी अधिनियम.के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।

पुलिस टीम का विवरण-

1- उ0नि0 विशन लाल  (प्रभारी चौकी एनटीडी), 2-का0 त्रिलोक सिंह, 3-का0 सूरज प्रकाश शामिल रहे।

error: Content is protected !!