838 total views, 12 views today
यहां महिला ने अपनी बहन और उनके बेटों पर ठगी का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि रुपए की वापसी पर उसे मारने की धमकी दी जा रही है।
जानें पूरा मामला
हल्द्वानी एक महिला ने अपनी ही बहन और उसके बेटों पर रुपये ठगने का आरोप लगाया है। कहना है कि रुपये मांगने पर उसे धमकी दी जा रही है। पुलिस के मुताबिक राजपुरा निवासी मीना सोलंकी का कहना है कि उसने अपनी बहन पुष्पा के कहने पर उसके बेटों अतुल कुमार और अरुण कुमार को किस्त से उधार लेकर 70 हजार रुपये दिए थे। काफी समय तक जब रुपये वापस नहीं हुए तो उन्होंने बहन से शिकायत की।
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस पर बहन पुष्पा और दोनों पुत्र विनोद उर्फ पिन्नू के साथ उनके घर में घुस आए। विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए चरित्र हनन किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
More Stories
बागेश्वर: जिलें में नवरात्रि 22 से 30 मार्च को नारी शक्ति उत्सव का होगा आयोजन, महिलाओं व बेटियों को किया जाएगा सम्मानित
अल्मोड़ा: 17 नाबालिगों के वाहन चलाने पर अभिभावकों के विरुद्ध अल्मोड़ा पुलिस ने की चालानी कार्यवाही, एसएसपी अल्मोड़ा ने की अभिभावकों से ये अपील
हल्द्वानी: व्यापारी ने कंपनी पर लगाया सार्वजनिक स्थान पर गैस रिफिलिंग करने का आरोप, बताया दुर्घटना का खतरा