हल्द्वानी: एसएसपी ने दिया दिवाली तोहफा, निलंबित इंस्पेक्टर और तीन दरोगा समेत छह पुलिसकर्मियों को किया बहाल

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने धनतेरस के‌ खास मौके पर खास तोहफा दिया है।

किया बहाल

जानकारी के अनुसार एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने ने बीते कुछ समय से निलंबित इंस्पेक्टर, तीन दरोगा समेत कुल छह पुलिसकर्मियों को धनतेरस पर बहाल किया है। दरअसल एसएसपी ने लापरवाही बरतने, ड्यूटी से गायब रहने और अन्य कारणों के चलते निरीक्षक रजत कसाना, दरोगा हरजीत राणा, भुवन चंद, राजवीर के अलावा अपर उप निरीक्षक सतपाल और कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया था। वहीं अब धनतेरस पर एसएसपी ने इन्हें दिवाली तोहफा देते हुए बहाल किया है। साथ ही आगे से ड्यूटी के दौरान लापरवाही न करने व मनोयोग से काम करने की नसीहत भी दी है। इस संबंध में एसएसपी ने कहा है कि सभी छह पुलिसकर्मियों को धनतेरस और दिवाली को देखते हुए बहाल किया गया है। इनके खिलाफ चल रही विभागीय जांच जारी रहेगी।