सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे ने आज अधिशासी अभियंता श्री कन्हैया मिश्रा वितरण विद्युत वितरण खंण्ड अल्मोड़ा से उनके कार्यालय में जाकर मुलाकात की।
आज कल अक्सर लाइट गायब होने से लोग परेशान-
संजय पांण्डे ने बताया की थपालिया में आज कल अक्सर लाइट गायब रहती है और बार बार फ्लकचुएट कर रही है, जिससे कई लोगो के विद्युत उपकरण फूंक गए है। इस पर अधिशासी अधिकारी द्वारा अभियंता मनोरंजन वर्मा को मौके पर ही विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए गए। साथ ही यह भी बताया इन दिनों नगर में आये दिन अत्यधिक विद्युत कटौती हो रही है। विद्युत आपूर्ति में घटिया केबिल का उपयोग हो रहा है जिससे लोड न ले पाने के कारण आपूर्ति बार बार ठप हो रही है। जिसमें दिन के समय विद्युत कटौती होने से व्यापारियों के कारोबार प्रभावित हो रहे है, तो उन लोगों को विद्युत उत्पादन में भी दिक्कतें आ रही है, जिन्होंने सोलर पैनल लगाये है।
पुरे शहर का एक कण्ट्रोल रूम बनाया जाय, जिसका नंबर जनता को हो उपलब्ध-
इसके अलावा शाम को भी अक्सर विद्युत कटौती की जा रही है। अक्सर ये देखा गया है की रात के समय कर्मचारी ऑफिस में कॉल रिसीव नहीं करते है, व् अधिकारियो के नम्बर भी स्विच ऑफ रहते है, जिससे विद्युत उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए पुरे शहर का एक कण्ट्रोल रूम बनाया जाय इसके साथ ही एक वैकल्पिक (व्हाट्सअप) नम्बर भी जनता को उपलब्ध करवाया जाय, जिस पर लोगों की विद्युत सम्बन्धी शिकायत को दूर किया जा सके, जिसकी मानिटरिंग उच्चाधिकारियों द्वारा की जाय।
विद्युत बिलों का ऑनलाइन भुगतान करने में लोगों को कठिनाई का सामना पड़ रहा है। क्यों की विद्युत विभाग की साईट पर बिलों को समय से अपलोड नहीं नही जा रहा है, जिससे समय से भुगतान करने वाले ऑनलाइन उपभोक्ता बिलों का भुगतान नहीं कर पा रहे है। अतः जनहित में असमय विद्युत कटौती पर रोक लगायी जाय, यदि जरुरी हो तो इसका समय निर्धारित कर लिया जाय, जिसकी पूर्व सुचना आकाशवाणी अल्मोड़ा व् समाचार पत्रों द्वारा लोगों को उपलब्ध करवाई जाय ताकि लोगों को असुविधा न हो। इस पर अधिशासी अधिकारी द्वारा सभी समस्याओं का उचित व ठोस समाधान करने की बात कही गयी ।