हल्द्वानी के एमबीपीजी डिग्री कॉलेज के पांच शिक्षक और एक शिक्षिका पर एक दूसरे के खिलाफ आरोप हैं। जिसमें यह मामला कोतवाली में भी पंहुचा है। जिसके बाद अब इस मामले की जांच राज्य महिला आयोग करेगा।
यह है मामला-
जिसमें काॅलेज की शिक्षिका ने मानसिक उत्पीडऩ व अश्लीलता का आरोप लगाया है तो प्राचार्य सहित पांच शिक्षकों ने सरकारी कार्य में बाधा व जाति सूचक शब्दों के प्रयोग करने की बात कही है। यह मामला 19 दिसंबर 2020 का है, जब कालेज की शिक्षिका ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया। साथ ही प्राचार्य के साथ गाली-गलौज करते हुए दिव्यांगता पर टिप्पणी की। वहीं शिक्षिका का आरोप है कि प्राचार्य सहित पांच शिक्षकों ने उनका मानसिक उत्पीडऩ किया और अश्लीलता करने का भी प्रयास किया। जिसमें बीते नौ माह से कई स्तर पर जांच की जा रही है।