हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी के गौलापार स्थित स्विमिंग पुल (तरणताल) में अब खेल विभाग तैराकी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने वाला है।
शिविर का आयोजन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए खेल विभाग 17 मार्च से तैराकी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने वाला है। प्रशिक्षण प्राप्त करने संबंधी आवेदन पत्र खेल विभाग के कार्यालय से वितरित किए जाएंगे। इसके लिए अलग-अलग श्रेणियों में शुल्क भी तय कर दिया गया है।
✅✅आठ से 21 वर्ष तक के बालक बालिकाओं के लिए 3000 रुपये प्रति माह।
✅✅21 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं के लिए 4000 रुपये प्रति माह शुल्क रहेगा।
✅✅अप्रैल से जून तक 9 से 21 वर्ष तक के बालक बालिकाओं के लिए दो हजार रुपये प्रति माह रहेगा।
✅✅21 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए 2500 रुपये प्रति माह रहेगा।
✅✅चार सदस्यों वाले फैमिली कार्ड के लिए 8000 रुपये प्रति माह शुल्क रहेगा।
✅✅जुलाई के बाद के महीनों का शुल्क अगली बैठक में तय होगा।