हल्द्वानी से जुड़ी खबर आई है यहां एक टैंपो चालक यात्री के बैग लेकर फरार हो गया।पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
जानें पूरा मामला
मुखानी में एक टैंपो चालक यात्री के बैग लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। बहुउद्देशीय भवन स्थित सीसीटीवी सर्विलांस टीम ने तत्काल पड़ताल शुरू कर दी। सीसीटीवी जांच में सामने आया कि पटवाडांगर निवासी दान सिंह मेहता मंगलवार को दो बैग के साथ लामाचौड़ से भोलानाथ टैंपो स्टैंड के लिए निकले थे। जैसे ही वह टैंपो से उतरे चालक फरार हो गया। सीसीटीवी में कैद हुए टैंपो के नंबर से चालक की पहचान संजू मौर्य निवासी टांडा थाना शाहबाद रामपुर के रूप में हुई।
आरोपी से बैग बरामद कर पीड़ित को सौंपा
सीसीटीवी सेल ने आरोपी से बैग बरामद कर पीड़ित को सौंप दिए, जबकि चालक को पुलिस के हवाले किया गया है। टीम में रोहित कुमार व राजेंद्र बिष्ट शामिल रहे।