कुमाऊं से जुड़ी खबर सामने आई है। कुमाऊं में जल्द कैथ लैब खुलेगा। यह कैथ लैब हल्द्वानी में खुलेगा।
मरीजों को नहीं काटने पड़ेंगे बाहर महानगरों के चक्कर
मिली जानकारी के अनुसार ऊधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में स्थापित होने वाली कैथ लैब के संदर्भ में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के अधिकारियों की रिव्यू मीटिंग ली। जिसमें जल्द से जल्द कैथ लैब के कार्य को शुरू करने के निर्देश दिए गए। बताया गया है कि हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में कुमाऊं का पहला सरकारी कैथ लैब खुलने जा रहा है। कैथ लैब की शुरुआत हो जाने से दिल के मरीजों के सभी प्रकार के जांच और इलाज होंगे।