हल्द्वानी: पटाखों और आतिशबाजी से चौथे लेबल पर पहुंचा प्रदूषण का ग्राफ

हल्द्वानी: पटाखों और आतिशबाजी से प्रदूषण का ग्राफ पिछले दिनों काफी बढ़ गया है। बात करें हल्द्वानी की तो गुरुवार को यहां की हवा एयर क्वालिटी इंडेक्स 251 अंक पर पहुंच गई है। प्रदूषण में 24 घंटे के भीतर 93 फीसदी का इजाफा होने से हवा एक्यूआई के चौथे लेबल यानी खराब श्रेणी पर आ गई है।  

यह रहा प्रदूषण का ग्राफ

जानकारी के मुताबिक 28 अक्तूबर को प्रदूषण का स्तर 110 एक्यूआई, 29 अक्तूबर को 111 एक्यूआई, 30 अक्तूबर  को 111 एक्यूआई, 31 अक्तूबर को 114 एक्यूआई, 01 नवंबर को 116 एक्यूआई, 02 नवंबर  को 121 एक्यूआई, 03 नवंबर  को 130 एक्यूआई और 04 नवंबर को प्रदूषण का स्तर 251 एक्यूआई रहा।