हल्द्वानी: पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में चल रहा विवाद आपसी सहमति के बाद समाप्त, अपने पद पर बनें रहेंगे संरक्षक हुकम सिंह कुंवर

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में विगत दिनों से चला आ रहा विवाद आपसी सहमति के बाद समाप्त हो गया है। संरक्षक हुकम सिंह कुंवर सहित सभी पदाधिकारी अपने पद पर बने रहेंगे। मंच कार्यालय में अध्यक्ष खड़क सिंह बगड़वाल की अध्यक्षता में संपन्न कार्यकारणी की बैठक में आम सहमति से प्रस्ताव पारित कर संरक्षक हुकम सिंह कुंवर के निष्कासन को रद्द कर उनकी ससम्मान बहाली की गई।
   
कहीं यह बात

बैठक में खड़क सिंह बगड़वाल ने कहा कुंवर का मंच के लिए बड़ा योगदान रहा है,कुछ आपसी गलत फहमी हो गई थी जिसको दूर कर लिया है,अब सब मिलकर मंच के लिए काम करेंगे। मंच के संरक्षक हुकम सिंह कुंवर ने कहा कि हमारा अब कोई विवाद नहीं रह गया है। मामले को यही समाप्त किया जाता है। हम सब मिलकर मंच के लिए काम करेंगे।
   
रहें मौजूद

बैठक में उपाध्यक्ष गोपाल सिंह बिष्ट, सचिव देवेंद्र तोलिया, त्रिलोक बनौली,शोभा बिष्ट,पुष्पा संभल,कैलाश चंद्र जोशी, नीरज बगड़वाल,धर्म सिंह बिष्ट,चंद्र शेखर प्रगाई, बृज मोहन बिष्ट,संदीप भैसोड़ा,यशपाल टम्टा, कमल किशोर,ऋतिक आर्या,आदि मौजूद रहें।
 
जताई खुशी

मंच के पूर्व संरक्षक भुवन जोशी,आजीवन सदस्य हरीश मेहता,किरण पांडे, पूर्व अध्यक्ष पृथ्वी पाल रावत,पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका हेमंत बगड़वाल, संस्था के पूर्व उपाध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र पाल ने आपसी विवाद समाप्त होने पर खुशी जाहिर की है।