April 25, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

हल्द्वानी: ‘एक समाज श्रेष्ठ समाज’ संस्था ने नशा मुक्ति पुनर्वास केन्द्र का निर्माण जल्द शुरु करने की मांग के लिए कुमाऊं कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू सदस्य पूजा लटवाल के नेतृत्व में संस्था ने नशे से ग्रसित लोगों को नशा से मुक्ति दिलाने के लिए हल्द्वानी में नशा मुक्ति पुनर्वास केन्द्र एवं हस्तशिल्प प्रशिक्षण केन्द्र का जल्द निर्माण कर नशे से ग्रसित लोगों को नि:शुल्क नशा मुक्त इलाज एवं हस्तशिल्प प्रशिक्षण देने के लिए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को ज्ञापन सौंपा।

नशे से निजात दिलाने को लेकर जल्द निर्माण कार्य शुरु करने की मांग

अध्यक्ष योगेन्द्र साहू, सचिव नन्दकिशोर आर्या ने कहा कि लंबे समय से मांग की जा रही है। जबकि पूर्व कैबिनेट ने स्वीकृति भी दी मगर काम शुरु नहीं हो सका। लोगों ने जल्द लोगों को नशे से निजात दिलाने को लेकर जल्द निर्माण कार्य शुरु करने की मांग की है।

मौजूद रहे

यहां कोषाध्यक्ष बलराम हालदार, संदीप यादव, नीलेश गुप्ता, गोविन्द मिस्त्री, मुकेश कुमार, सूरज मिस्त्री, सुशील राय, दीपक प्रजापति आदि मौजूद रहे।