यहां होली के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। मामले में दोनों पक्षों के कई लोगों को चोट आई है। पुलिस ने एक पक्ष की शिकायत पर दो नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जानें पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक राजेंद्रनगर निवासी महिला धन देवी पत्नी प्रेम पाल की ओर से तहरीर मिली है। आरोप लगाया है कि होली कार्यक्रम के बाद उनके पड़ोसी राजू और ननकू एक लड़के के साथ मारपीट कर रहे थे। इस पर आदेश नाम के युवक ने मारपीट करने का विरोध किया। इससे मारपीट करने वाले दोनों युवक भड़क गए। कुछ दी देर में राजू, ननकू और 10-12 अज्ञात लोग लाठी डंडे लेकर वहां पहुंच गए। देखते ही देखते आरोपियों ने संजीव, आदेश और गणेश पर हमला कर दिया। घर में तोड़फोड़ की। घर का सामान बाहर फेंक दिया।
हमले में तीनों युवक गंभीर
आरोपियों के हमले से तीनों युवकों और उन्हें गंभीर चोट आई है। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।