हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने 30 सितंबर के हल्द्वानी बंद को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि बंद किसी समस्या का समाधान नही हो सकता है।
कहीं यह बात
जिस पर देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल हल्द्वानी महानगर इकाई ने बैठक की। जिसमें निर्णय लिया कि 30 सितंबर को कांग्रेस का हल्द्वानी में जनआक्रोश रैली का आयोजन है। बताया कि समस्या के समाधान के लिए प्रशासन से बातचीत का रास्ता खुला रखना चाहिए। बंद से दुकानदारों को नुकसान के अलावा और कुछ नहीं होना है। अपनी मांग व्यापारी शांतिपूर्ण तरीके से शासन प्रशासन के सामने रखें,राजनीति का शिकार होने से बचें। सोच विचार कर ही कोई निर्णय लें। कहा हम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर समस्या के समाधान की कोशिश जारी रखेंगे। कहा कि 30 सितंबर 2024 को हल्द्वानी में कांग्रेस की रैली है। ऐसे में व्यापार संघ अपने हल्द्वानी बंद को आगे बढ़ाने पर विचार करें।
रहें शामिल
इस बैठक में महानगर अध्यक्ष अजय कृष्ण गोयल,महामंत्री नेत्र बल्लभ जोशी,युवा इकाई अध्यक्ष अमित बुधलाकोटी,सूरज सिंह सामंत,जगजीत सिंह चड्ढा,आफताब आलम,अशोक मोंगिया,जिला अध्यक्ष राकेश बेलवाल, कार्यवाहक अध्यक्ष हर्ष जलाल, बृज मोहन सिजवाली,अविनाश गुप्ता,हिमांशु मेर,उमेश बेलवाल, कार्तिक दास,घनश्याम वर्मा,योगेश कांडपाल, आदि शामिल रहें।