हल्द्वानी: चोरों ने बंद घर को बनाया अपना निशाना, सोने का हार समेत पूरी ज्वैलरी लेकर फरार

हल्द्वानी में लगातार अपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन चोरी लूटपाट , दहेज उत्पीड़न जैसे अन्य मामले अपने पैर जमा रहे हैं। हल्द्वानी के बद्रीपुरा से चोरी की वारदात सामने आई है। यहां अज्ञात चोरों ने बंद घर को अपना निशाना बना लिया ।

सोने और चांदी के आभूषण लेकर फरार हुए चोर

हल्द्वानी के बद्रीपुरा में अज्ञात चोरों ने बंद घर को निशाना बना लिया। चोर घर से सोने और चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मामले का खुलासा कर ज्वेलरी वापस दिलाने की मांग

पुलिस के मुताबिक चक्की वाली गली में रहने वाली आकांक्षा थापा का कहना है कि नौ मार्च को वह घर से बाहर थे। लौटकर आने पर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था। कमरे में बने लॉकर में से सोने का मंगलसूत्र, अंगूठी, चांदी का मंगलसूत्र, सोने का हार सहित अन्य ज्वेलरी गायब थी। उन्होंने पुलिस से मामले का खुलासा कर ज्वेलरी वापस दिलाने की मांग की है।