September 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

हल्द्वानी: घास काटने जंगल गई महिला पर बाघ ने किया हमला, बहादुर महिला ने बचाई अपनी जान

हल्द्वानी: घास काटने गई एक महिला पर घात लगाए बैठे बाघ ने हमला कर दिया। महिला ने बहादुरी दिखाते हुए बाघ से जमकर मुकाबला किया और उसके सिर पर दराती से कई वार किए। जिसके बाद बाघ भाग गया। लेकिन हमले में महिला भी घायल हो गई। जिसके बाद महिला को साथी महिलाओं ने अस्पताल पहुंचाया।

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक शिवपुरी दमुवाढूंगा ज्वाहर ज्योति निवासी लीला लटवाल (45) पत्नी घनश्याम लटवाल रविवार सुबह घास काटने पास के जंगल में गई थी। पूर्वाह्न करीब 11 बजे लीला पर बाघ ने हमला कर दिया और सिर पकड़ कर घसीटकर ले जाने लगा। लीला दराती से बाघ के सिर पर लगातार हमला करती रहीं। कुछ दूर ले जाकर बाघ ने लीला को छोड़ दिया और भाग निकला। इसके बाद लीला ने पास ही घास काट रही अपनी साथियों को घटना की जानकारी दी और उनके साथ सड़क तक खुद चल कर आई। जहां से ऑटो की मदद से लीला को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने लीला के सिर पर 30 और पीठ व कंधों पर करीब 10 टांके लगाए हैं। अब लीला की हालत में काफी सुधार है।

You may have missed

error: Content is protected !!