हल्द्वानी: मांगों को लेकर दो महीने से चल रहा आंदोलन समाप्त, पटरी पर लौटेगा खनन का काम

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी के हल्दूचौड़ में गौला खनन मजदूर उत्थान समिति के बैनर तले दो महीने से आंदोलन चल रहा था। जो अब खत्म हो गया है।

10 जनवरी से शुरू होगा कार्य

मिली जानकारी के अनुसार छह सूत्रीय मांगों के पूरा होने पर शुक्रवार को यह आंदोलन समाप्त हो गया है। अब 10 जनवरी के बाद खनन गेटों में कंप्यूटर कांटे स्थापित होने के बाद गौला नदी से उपखनिज निकासी शुरू कर दी जाएगी। बताया कि‌ तहसीलदार हल्द्वानी सचिन कुमार की मध्यस्थ्ता में हुई बैठक में वाहन स्वामियों का कहना था कि कंप्यूटरीकृत कांटे स्थापित होते ही वह अपने वाहन गौला नदी में उपखनिज निकासी के लिए भेजना शुरू कर देंगे।