हल्द्वानी: हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आयी है । यहां दो युवकों ने नाबालिग बच्ची की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि बच्ची ने एक युवक के एकतरफ़ा प्यार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया ।
जानिये पूरा मामला
वनभूलपुरा क्षेत्र की एक 15 वर्षीय किशोरी 29 सितम्बर को घर से गायब हो गयी। किशोरी के स्वजनों ने काफी खोजबीन की पर जब किशोरी का कुछ पता नहीं चला तो स्वजनों ने वनभूलपुरा थाना में मुकदमा दर्ज कराया । जिसके बाद पुलिस ने काफी खोजबीन शुरू कऱ दी । मामलें की जांच में दो युवकों का नाम सामने आया । जिस पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बुधवार की सुबह रेलवे लाइन के समीप जंगल से किशोरी का शव बरामद किया । माना जा रहा है किशोरी का गला रेत कर हत्या की गयी है । फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
अग्रिम कार्यवाही की जाएगी
पुलिस द्वारा दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है । वहीँ थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक का कहना है कि मामला एकतरफा प्यार का है । आरोपियों की निशानदेही पर बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है । आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही की जाएगी ।