हल्द्वानी: महिला ने कुछ लोगों पर अपहरण की धमकी देकर अवैध वसूली का लगाया आरोप, की जल्द कार्रवाई की मांग

हल्द्वानी‌ से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां दमुवाढुंगा निवासी एक महिला ने कुछ लोगों पर अपहरण की धमकी देकर अवैध वसूली का आरोप लगाया है।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में जवाहर ज्योति दमुवाढुंगा निवासी कविता आर्य ने पुलिस में तहरीर सौंपी है। जिस पर महिला ने बताया है कि उनके पति राजीव आर्य एक कंपनी में काम करते हैं और अक्सर घर से बाहर रहते हैं। वहीं ऐसे में विनोद कुमार, दीपक कुमार, लोकेश निवासी अमर कॉलोनी ईस्ट गकलपुर दिल्ली और सत्येनद्र भाटी निवासी आए दिन उन्हें फोन कर धमकाते हैं। साथ ही आरोपियों की ओर से बात नहीं मानने पर बच्चे की हत्या करने की धमकी दी जाती है। महिला ने बताया कि 21 मार्च को आरोपियों ने घर में घुसकर उन्हें धमकाया था। उन्होंने आरोपियों की शिकायत गाजियाबाद के राजनगर सिविल कोर्ट में की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिला ने बताया कि आरोपियों की धमकियों से उन्हें मानसिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है।

मुकदमा दर्ज

जिस पर महिला ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने‌‌ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।