हल्द्वानी: राहत की खबर: आंचल डेयरी ने दूध और अन्य उत्पादों के घटाएं दाम, जानें

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है।‌ एक अच्छी और राहत की खबर सामने आई है। नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ ने दूध और दूध से बने उत्पादों के दाम‌ घटा दिए हैं।

आंचल डेयरी ने दूध और दूध उत्पादों के दामों में की कटौती

जी हां महंगाई के बीच नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ ने दूध और दूध से बने उत्पादों के दामों में करीब 5 से 10% की कटौती की है। यह रेट आज 25 जून से लागू हो गये है। जिसमें फुल क्रीम दूध ₹66 प्रति लीटर अब ₹62 प्रति लीटर में मिलेगा, जबकि स्टैंडर्ड दूध ₹55 प्रति लीटर की जगह अब ₹51 प्रति लीटर में मिलेगा। इसके अलावा ₹610 किलो बिकने वाला देसी घी ₹ 570 में मिलेगा , जबकि 5 किलो मटका देसी घी ₹3050 की बजाय ₹2850 में मिलेगा। वहीं, 500 ग्राम मक्खन ₹270 की जगह अब ₹250 में मिलेगा। साथ ही 400 ग्राम दही अब ₹43 की बजाय अब ₹35 में मिलेगा।