हल्द्वानी से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है। हल्द्वानी से एमबीपीजी कालेज से एमए कर रही उत्तराखंड की बाक्सिंग खिलाड़ी हेमा दानू ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
बाक्सिंग खिलाड़ी ने खाया जहर-
मिली जानकारी के अनुसार हेमलता दानू उर्फ हेमा दानू पुत्री कृपाल सिंह 20 वर्षीय मूल रूप से बागेश्वर जिले के नाचनी कपकोट में रहती थी। जो हल्द्वानी के छड़ायल में अपने मामा के साथ रहती थी। हेमा एमबीपीजी कालेज में एमए द्वितीय समेस्टर की छात्रा थी। इसके साथ हेमा दानू बाक्सिंग की बेहतरीन खिलाड़ी भी थी।
कारणों की होगी जांच-
छात्रा को परिजन आनन फानन में रात 8 बजे उपचार के लिए नैनीताल रोड स्थित निजी चिकित्सालय में लेकर पहुंचे थे। जहां रविवार रात ढाई बजे उसने दम तोड़ दिया।
छात्रा ने किन परिस्थितियों में जहर खाया, इसका अभी कुछ पता नहीं चला है।