3,350 total views, 2 views today
हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र से जुड़ीं खबर सामने आयी हैं । यहां छात्रा द्वारा छेड़खानी का विरोध करने पर मनचले ने छात्रा के चेहरे पर तेज़ाब डालने की धमकी दे डाली, जिसके बाद से छात्रा काफी सहमी हुई है ।
यह था मामला
रविवार को जब छात्रा अपनी माँ से मिलने सीतापुर जा रही थी । तभी अचानक तब रास्ते में घूम सिह पब्लिक स्कूल के पास गांव के ही रहने वाले अमित ने छात्रा का रास्ता रोक लिया। और छेड़खानी करने लगा, छात्रा द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो मनचले लड़के ने छात्रा के साथ मारपीट कर डाली । और इसके साथ ही शादी न करने पर चेहरे में तेज़ाब डालने की धमकी दे डाली ।
जल्द की जाएगी गिरफ्तारी
युवती द्वारा घर पहुंचकर इस घटनाक्रम की जानकारी माँ को दी गयी । कोतवाल सीसी नैथानी ने बताया कि युवती की मां की शिकायत पर आरोपी अमित के खिलाफ छेड़छाड़ के साथ ही प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी भी की जाएगी।
More Stories
अल्मोड़ा: आओ हम सब योग करें अभियान के अंतर्गत न्यू कॉलोनी धारानौला में निःशुल्क योग शिविर जारी
अल्मोड़ा: योग विज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा संचालित आओ हम सब योग करें अभियान के तहत प्रशिक्षकों द्वारा चलाया गया निःशुल्क योग शिविर
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (23 मई, सोमवार, ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष, अष्टमी, वि. सं. 2079)