Haldwani Violence: सीएम धामी का बड़ा ऐलान, बनभूलपुरा में खाली कराई गई जमीन पर होगा पुलिस थाने का निर्माण

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में बीते गुरूवार को भड़की हिंसा के बाद हालात तनावपूर्ण है। बनभूलपुरा इलाके में कर्फ्यू अब भी लागू है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है।

जिस जगह से हटाया अतिक्रमण, वहां होगा पुलिस थाने का निर्माण

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी घोषणा की है। हरिद्वार में एक जनसभा आयोजित हुई। जिसमें पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी हिंसा का जिक्र किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जहां पर आगजनी की गई है। जहां पर पथराव हुआ है। जिस स्थान पर उपद्रव किया गया है। जहां हमारे पुलिसकर्मियों के साथ सभी कानून को तोड़ने का प्रयास किया गया है। पत्रकार भाइयों को आग में झोंकने का काम किया गया है। सीएम धामी ने कहा कि मैं मां गंगा की इस पवित्र भूमि से घोषणा करता हूं कि उस स्थान पर पुलिस थाना का निर्माण किया जाएगा। साथ ही कहा कि देवभूमि की शांति से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। ऐसे उपद्रियों के लिए उत्तराखंड में कोई स्थान नहीं है।