हल्द्वानी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में भड़की हिंसा के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए है। जिस पर शहरभर में कर्फ्यू लागू किया गया है।
आमजन से अपील
मिली जानकारी के अनुसार डीएम नैनीताल वंदना सिंह ने कहा कि हल्द्वानी में कर्फ्यू का ऑर्डर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जारी किया गया है। उन्होंने आमजनमानस से अपील की है कि बेवजह घर से बाहर न निकलें। अपने घरों में सुरक्षित रहें। अति आवश्यक होने पर जिला प्रशासन को सूचित कर ही बाहर निकलें । साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि इस समय शहर में बहुत सारी अफवाहें फैल रही हैं, उन पर ध्यान न दें।