September 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

चौखुटिया: यहां तेंदुए ने काम से लौट रहे युवक पर किया हमला, हायर सेंटर रेफर

पहाड़ों में आए दिन गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते लोग दहशत में रह रहे हैं। वही  बुधवार शाम 6 बजे ग्राम पंचायत छाना से काम कर पैदल चौखुटिया लौट रहे राज मिस्त्री परवेज आलम उम्र (27) निवासी बाजपुर पर ग्राम पंचायत सिरोली के कनगड़ी स्कूल के पास गुलदार ने हमला कर दिया।

युवक पर गुलदार ने किया हमला-

इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके साथ चल रहे तीन अन्य साथियों के चिल्लाने पर तेंदुआ भाग गया जिससे उसकी जान बच गई l जिसमें गुलदार ने उसके मुंह पर तीन बार वार कर दांत लगाए हैं l घायल युवक का सामुदायिक स्वास्थ केंद्र चौखुटिया में प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है l

error: Content is protected !!