पहाड़ों में आए दिन गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते लोग दहशत में रह रहे हैं। वही बुधवार शाम 6 बजे ग्राम पंचायत छाना से काम कर पैदल चौखुटिया लौट रहे राज मिस्त्री परवेज आलम उम्र (27) निवासी बाजपुर पर ग्राम पंचायत सिरोली के कनगड़ी स्कूल के पास गुलदार ने हमला कर दिया।
युवक पर गुलदार ने किया हमला-
इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके साथ चल रहे तीन अन्य साथियों के चिल्लाने पर तेंदुआ भाग गया जिससे उसकी जान बच गई l जिसमें गुलदार ने उसके मुंह पर तीन बार वार कर दांत लगाए हैं l घायल युवक का सामुदायिक स्वास्थ केंद्र चौखुटिया में प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है l
More Stories
29 सितंबर: आज से शुरू हो रहें हैं पितृपक्ष, जानें प्रतिपदा तिथि व श्राद्ध कर्म मुहूर्त
Health tips: सूखा धनिया सेहत के लिए है कमाल, इसके सेवन से होते हैं कई फायदें
आज का राशिफल, आइए जानें क्या कहते है आज इन राशियों के ग्रहों के चाल