September 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: स्वयं की पहल पर बैठक तय करने के बाद उम्मीदवार की घोषणा करना राज्य की जनभावना के ख़िलाफ़- पी. सी. तिवारी


उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने 14 दिसंबर को उत्तराखंडी अस्मिता के लिए लड़ने वाली राजनीतिक, सामाजिक ताकतों की एकजुटता के लिए हुई बैठक के बाद उक्रांद अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी की पहल पर 25 दिसंबर को तय की गई बैठक से पहले ही उम्मीदवार घोषित करने की अलोचना की।

उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष ने कही यह बात-

इस संबंध में उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी ने यहां ज़ारी बयान में कहा कि अपने उम्मीदवार की घोषणा करना किसी भी दल का अधिकार है लेकिन स्वयं की पहल पर बैठक तय करने के बाद उम्मीदवार की घोषणा राज्य की जनभावना के ख़िलाफ़ है। उन्होंने आगे कहा कि 14 दिसंबर को अग्रवाल सभागार रामनगर में हुई बैठक में क्षेत्रीय सोच के संगठनों के बीच संवाद बनाने की पहल हुई थी जिसमें उक्रांद के अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी भी शामिल थे। उनके ही आग्रह पर अगली बातचीत 24-25 दिसंबर को भिकियासैंण में रखी गई थी।

इन कारणों से स्थितियां ख़राब हुई हैं-

उपपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड की क्षेत्रीय ताकतों के पक्ष में राज्य बनने से पहले से ही माहौल रहा है पर कांग्रेस भाजपा जैसे दलों के साथ सरकारों में शामिल होने और राज्य की हालत के प्रति गंभीर ना होने के कारण स्थितियां ख़राब हुई हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की बेहतरी के लिए लड़ने वाली ताकतों को इस अवसरवादिता के लेकर आत्मचिंतन कर सही दिशा लेनी चाहिए। उपपा अध्यक्ष ने कहा कि सत्तालोलुपता व अवसरवाद ने राज्य की अवधारणा को ध्वस्त किया है जिससे उबरने की ज़रूरत है।

error: Content is protected !!