September 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: प्रसव के बाद अल्मोड़ा से रेफर नवजात की हल्द्वानी में मौत


अल्मोड़ा में आज भी स्वास्थ्य सुविधाओं के हाल बेहाल है, जिसके चलते गंभीर हालत में मरीजों को रेफर किया जाता है। वही यहां मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा से रेफर एक नवजात ने हल्द्वानी में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

नवजात की मौत-

जानकारी के अनुसार यहां हवालबाग विकासखंड के ग्राम पंचायत कयाला निवासी गर्भवती हेमा देवी पत्नी देवेंद्र को बीते सोमवार को पीड़ा उठने के बाद  बेस अस्पताल में भर्ती किया गया था। सोमवार रात महिला ने 10.30 बजे सामान्य प्रसव के दौरान पुत्र को जन्म दिया। जहां रात तीन बजे नवजात का अचानक स्वास्थ्य बिगड़ गया। वेंटिलेटर के अभाव के चलते चिकित्सकों को नवजात को हायर सेंटर रेफर करना पड़ा। जिसके बाद परिजन बच्चे को लेकर हल्द्वानी गए। जहां उपचार के दौरान नवजात की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
  

error: Content is protected !!