हल्द्वानी के बनभूलपुरा में बीते 08 फरवरी को भड़की हिंसा में बहुत नुकसान हुआ। पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी घायल हुए। वाहनों को नुकसान हुआ। इसी बीच जरूरी खबर सामने आई है।
नंबरों के दोबारा रजिस्ट्रेशन नहीं होंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना में आगजनी के शिकार हुए वाहनों का नंबर दोबारा नहीं मिल सकेगा। लोगों को पुराने वाहनों का नंबर नहीं मिल सकेगा और न ही इन नंबरों के दोबारा रजिस्ट्रेशन हो सकेंगे। वहीं इंश्योरेंस क्लेम के लिए भी रजिस्ट्रेशन कैंसिल कराने का आवेदन पत्र आरटीओ कार्यालय में देना पड़ेगा। संदीप सैनी, आरटीओ ने बताया किजिन लोगों की आरसी वाहनों के साथ जल गई है, वह आरटीओ कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर डुप्लीकेट आरसी ले सकते हैं, जिससे इंश्योरेंस क्लेम करने में भी आसानी रहेगी।
प्लेट का गलत दुरुपयोग होने का खतरा
इसकी वजह भी सामने आई है। जिसमें बताया गया है कि हिंसा के दौरान जले वाहनों की नंबर प्लेट का गलत दुरुपयोग भी किया जा सकता है, इसलिए रजिस्ट्रेशन रद्द कराना जरूरी किया गया है।