उत्तराखंड: हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण की कार्रवाई, अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुलडोजर

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। रूड़की में बीते कल बुधवार को हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण ने भगवानपुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत अनाधिकृत निर्मितकॉलोनियों के ध्वस्तीकरण का अभियान जारी रखा।

जारी रखा अभियान

जिसमें प्राधिकरण टीम ने भगवानपुर में, राकिब, नवीन खुराना व टिकू प्रधान सम्राट, शर्मा, विक्की व लक्ष्य जैन व निर्भय जैन द्वारा लगातार अवैध प्लाटिंग करायी जा रही थी जिसके विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा अनाधिकृत निर्माणकर्ताओं को विकास कार्य रोकने के आदेश निर्गत किये जाते रहे है। परन्तु अनाधिकृत निर्माणकर्ताओं ने दिन और रात में विकास कार्य लगातार जारी रखा।

किया ध्वस्त

अनाधिकृत कालानियों के ध्वस्तीकरण अभियान के अन्तर्गत भगवानपुर में 7 अवैध कालोनियां जो प्लाटिंग करके विकसित की जा रही थी। उनको एच०आर०डी०ए० टीम ने भगवानपुर तहसीलदार की देखरेख में जे०सी०बी० की सहायता से ध्वस्त कर दिया है।

यह रहें तैनात

ध्वस्तीकरण अभियान के अन्तर्गत शांती व्यवस्था बनाये रखने के लिये भारी पुलिस बल भी तैनात रहीं।