स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि सरकार के पास कोविड से मारे गये लोगों का रिकार्ड रखने के लिए एक पारदर्शी और सक्षम प्रणाली मौजूद है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा गया है कि वे पूरी जवाबदेही के साथ इनसे संबंधित आंकडों को अपडेट करते रहे।
कोविड से होने वाली मौतों को लेकर मीडिया में फैलाई जा रही भ्रामक खबरें
इसके साथ ही मंत्रालय ने कोविड से होने वाली मौतों को लेकर मीडिया में फैलाई जा रही भ्रामक खबरों को गलत बताते हुए कहा है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट में देश में कोविड की दूसरी लहर के दौरान कम से कम 27 से 33 लाख लोगों के मारे जाने की बात कही गई है, जो सही नहीं है।
अस्पतालों में कोविड से हुई मौतों की सही पड़ताल करें
मंत्रालय के अनुसार कोविड से हुई मौतों का सही रिकार्ड रखने के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद-आई.सी.एम.आर. के दिशा निर्देशों का पालन किया गया है जो विश्व स्वास्थ्य संगठन के तय मानक आई सी डी-10 कोड के अनुरूप है।
मंत्रालय ने कहा है कि सभी राज्य सरकारों से कहा गया है कि वे अपने यहां अस्पतालों में कोविड से हुई मौतों की सही पड़ताल करें और यदि इसमें कोई चूक हो गई हो तो उसकी जांच कर सही जानकारी उपलब्ध कराएं।