July 8, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

Health tips: सेहत को कई तरीकों से फायदें पंहुचाते है काले चने, जानें इसके गजब के लाभ

आज हम स्वास्थ्य से संबंधित फायदों के बारे में आपको बताएंगे। काले चने हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। आज हम इसी संबंध में जानकारी देंगे। काले चने को उबालकर खाने से सेहत को बहुत फायदे मिलते हैं। काले चने को अपनी डाइट में शामिल कर आप स्वस्थ रह सकते हैं। इसमें विटामिन ए, बी, सी, फाइबर, पोटैशियम, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस पाया जाता है, जिससे डायबिटीज से लेकर वजन कम करने तक में मदद करती है। काले चने को उबालकर खाने से इसके खास फायदे होते हैं। इसके अलावा भीगे हुए चने भी सेहत के लिए लाभदायक होते हैं।

आइए जानें फायदें

ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में लाभदायक

ब्लड शुगर को नियंत्रित करने के लिए उबला हुआ चना खाने के काफी फायदे हैं। इसमें फाइबर और प्रोटीन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो डायबिटीज के रोगियों के लिए काफी उपयोगी है। काले चने में मौजूद कार्बोहाइड्रेट धीरे-धीरे पचता है, जिसकी मदद से ब्लड शुगर के स्तर को कम किया जा सकता है। साथ यह इंसुलिन की सक्रियता बढ़ाने में भी मदद करता है। इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है। यह टाइप 2 डायबिटीज के जोखिम को कम करता है।

त्वचा के लिए फायदेमंद

उबले हुए काले चने को खाने में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो चेहरे की चमक के लिए काफी फायदेमंद है। इसके अलावा आप इसके पानी को ठंडा करके इससे अपना चेहरा धो सकते हैं। इससे चेहरे में काफी निखार आता है।

दिल की सेहत के लिए फायदेमंद

काले चने में एंटीऑक्सीडेंट, एंथोसायनिन और फाइटोन्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं, जो हृदय रोगों की समस्याओं को दूर करने में फायदेमंद होता है। इससे रक्त वाहिकाओं के तनाव को कम करने में मदद मिलती है। यह फोलेट और मैग्नीशियम का भी एक अच्छा स्त्रोत है, जो दिल के दौरे और स्ट्रोक के खतरे को कम करने में सहायक है।

आयरन की कमी को करे दूर

काले चने में आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। आयरन आपके शरीर में पर्याप्त खून की मात्रा बनाए रखने में मदद करता है, जिससे एनीमिया की समस्या भी नहीं होती है। इससे आप पूरा दिन ऊर्जावान भी महसूस करते हैं। यह महिलाओं के लिए भी काफी अच्छा होता है।

वजन कम करने में सहायक

काले चने को उबालकर खाना से आपको वजन कम करने में भी सहायक होता है। दरअसल चने में ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जो वजन घटाने में मदद करता है। इसके अलावा इसमें फाइबर और प्रोटीन पाया जाता है, जो आपके पेट को लंबे समय तक भरा हुआ रखता है।

पाचन में सहायक

काले चने में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसके सेवन से कब्ज और अपच की समस्या में भी आराम मिलता है। इसके अलावा जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि काले चने को उबालकर खाने से इसको पचाना आसान हो जाता है, तो इसे आप उबालकर खा सकते हैं।