देशभर में तेजी से बढ़ रहें आई फ्लू के केस, बरतें यह सावधानियां

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। इन दिनों देशभर में आई फ्लू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

आई फ्लू के मामलें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में इसके मामले बढ़ रहे हैं। आई फ्लू के बढ़ते केसेज ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। मॉनसून सीजन में संक्रमण का खतरा किसी दूसरे सीजन से कहीं ज्यादा रहता है। इसकी वजह यह है कि हवा में नमी। इसमें बैक्टीरिया, वायरस आसानी से रिप्लीकेट होते हैं। इस साल जुलाई में बीते सालों से ज्यादा पानी बरस गया। इसलिए ज्यादा मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं जो अगस्त तक हर साल पहुंचते हैं। हालांकि इस साल वायरस तेजी से फैल रहा है।

जरूरी यह यह सावधानियां

हाइजीन मेनटेन रखें। जब भी बाहर जाएं चश्मा लगाए रहें। अपनी तौलिया और कपड़े किसी से शेयर न करें। जिन लोगों को इन्फेक्शन है, उन्हें स्कूल, कॉलेज या ऑफिस से छुट्टी लेने को कहें।