देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। अफगानिस्तान में बारिश ने काफी तबाही मचाई है।
अफगानिस्तान में भारी बारिश का कहर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अफगानिस्तान में भारी बारिश ने अपना तांडव मचाया, जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गंवाई। रिपोर्ट्स के मुताबिक अफगान सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, अफगानिस्तान में तीन दिनों की भारी बारिश और बाढ़ से कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई। जबकि 27 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है। जिसमें पश्चिमी फराह, हेरात, दक्षिणी ज़ाबुल और कंधार प्रांतों में सबसे अधिक नुकसान हुआ।
मौसम विभाग ने दी यह चेतावनी
रिपोर्ट्स के मुताबिक अफगानिस्तान में बारिश की आशंका और जताई गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अफगानिस्तान के 34 प्रांतों में से अधिकांश में आने वाले दिनों में और बारिश की संभावना है। वहीं इस तबाही में 600 से अधिक घर या तो आंशिक रूप से या पूरी तरह से तबाह हो गए हैं जबकि लगभग 200 मवेशी भी मरे। सैक ने कहा कि बाढ़ से लगभग 800 हेक्टेयर कृषि भूमि और 85 किलोमीटर से अधिक सड़क क्षतिग्रस्त हो गई।