लालकुआं-हल्द्वानी राष्टीय राजमार्ग पर पंहुचा हाथियों का झुंड, यातायात हुआ प्रभावित

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले के लालकुआं-हल्द्वानी राष्टीय राजमार्ग पर  गुमटी के पास बीते कल देर रात हाथियों का झुंड पंहुच गया। जिससे हड़कंप मच गया।

हाथियों का पंहुचा झुंड

मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात को करीब सवा नौ बजे गुमटी के पास टांडा रेंज से हाथियों का झुंड पंहुच गया। जिससे हाईवे पर काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा। काफी देर तक सड़क पर खड़े रहने के बाद हाथियों का झुंड टांडा रेंज की ओर चले गए। जिसके बाद यातायात सुचारू हुआ।