May 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

एल्विस अली हजारिका नॉर्थ चैनल को पार करने वाले पूर्वोत्‍तर क्षेत्र के पहले व सबसे अधिक उम्र दराज वाले भारतीय तैराक बनें

असम के एल्विस अली हजारिका नॉर्थ चैनल को पार करने वाले पूर्वोत्‍तर क्षेत्र के पहले तैराक बन गये हैं। इसके साथ ही एल्विस नॉर्थ चैनल को पार करने वाले सबसे अधिक आयु के भारतीय तैराक भी बन गये।

जलक्षेत्र को पार करने में 14 घंटे 38 मिनट का समय लिया

असम के एल्विस अली हजारिका नॉर्थ चैनल को पार करने वाले पूर्वोत्‍तर क्षेत्र के पहले तैराक बन गये हैं । नॉर्थ चैनल उत्‍तरी आयरलैंड और दक्षिण पश्चिमी स्‍कॉटलैंड के बीच का जलक्षेत्र है। एल्विस और उनकी टीम ने इस जलक्षेत्र को पार करने में 14 घंटे 38 मिनट का समय लिया। इस प्रकार एल्विस नॉर्थ चैनल को पार करने वाले सबसे अधिक आयु के भारतीय तैराक भी बन गये।

नॉर्थ चैनल उत्‍तरी आयरलैंड और दक्षिण पश्चिमी स्‍कॉटलैंड के बीच का जलक्षेत्र है

नॉर्थ चैनल उत्‍तरी आयरलैंड और दक्षिण पश्चिमी स्‍कॉटलैंड के बीच का जलक्षेत्र है । यह आइसल ऑफ मैन के उत्तर में शुरू होता है, जहां आयरिश सागर समाप्त होता है और उत्तर-पश्चिम में अटलांटिक महासागर में चला जाता है।उत्तरी चैनल की चौड़ाई 21 किमी है, जो उत्तरी आयरलैंड के टोर हेड और स्कॉटलैंड के किन्टायर के मॉल के बीच स्थित अपने सबसे संकीर्ण बिंदु पर है ।